राजनादगांव । पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ AICC के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी चंदन यादव एवं कैबेनेट मंत्री गिरीश देवांगन की उपस्थिति में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ सम्मानित जनप्रतिनिधि कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ साईकल यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महँगाई के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष आसिफ़ अली द्वारा साईकल सहित युवा साथियों का जन सैलाब के साथ उमड़ी आम जनता की भीड़ को देखकर यह साफ हो गया कि आज देश का हर नागरिक बढ़ती महंगाई की समस्या से जूझ रहा है, जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं उत्तर ब्लाक संगठन के शहर महामन्त्री सैय्यद अफज़ल अली ने कहा विगत सात वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार की गलत एवं जन विरोधी नीतियो के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होकर अस्त व्यस्त हो गई है, कोरोनाकाल में सरकार के कुप्रबंधन के कारण देशवासियों ने ना केवल अपने प्रियजनों को खोया बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया।
सैय्यद अफज़ल ने कहा पूरे भारत देश मे तीव्र गती से बढ़ती महँगाई के कारण ग़रीब एवं मध्यवर्गीय लोगो को अपना परिवार चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। उस पर केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल व डीज़ल रसोई गैस की कीमतों में हो रही विद्धि पर कोई नियंत्रण नही हो पा रहा है,पेट्रोल डीज़ल पर तो केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाही शासन करते हुए कच्चे तेल की कीमत कम होने पर भी शेष को लगातार बढ़ाकर उस के दामों में विद्धि किये जा रही है।साथ ही रसोई गैस के दामों में भी लागातार मुल्य विद्धि किया जा रहा है, खाद्य पदार्थ के दामों में बेतहाशा विद्धि हो रही है।
केंद्र की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आमजनों मे भारी आक्रोश है, देश की जनता वर्तमान में केंद्रित कुशासन के ख़िलाफ़ आक्रोशित है। जब देश की जनता ने अपना मत देकर सरकार को चुना है, तो केंद्र सरकार को देश मे आर्थिक मंदी से उबरने बेरोजगार युवकों को रोज़गार सुलभ कराने कोविड्-19 वैक्सिनेशन की सफलता से नियमित आपूर्ति कराने कृषि विरोधी तीनों कानूनों को निरस्त कराने के साथ लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में नियंत्रित करके आम जन जीवन को सुखी एवं शक्तिशाली बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
सैय्यद अफज़ल ने कहा केंद्र सरकार को इन सब महत्वपूर्ण बिंदुओं पर त्वरित काम करना चाहिए जिससे आम जनता का जीवन यापन बेहतर एवं समृद्धि हो सके एवं देश का युवा वर्ग आर्थिक प्रगति कर देश का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सके, विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये ,जिले के प्रभारी पंकज शर्मा, शहर प्रभारी अरुण सीशोदिया, अल्पसंख्यक सदस्य हफ़िज़ खान, महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश सचिव शाहिद भाई, जितेंद्र मुदलियार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंग छाबड़ा, उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ़ अली, वरिष्ट कांग्रेसी रईस अहमद शकील, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति दिग्विजय कॉलेज, जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे, फ़िरोज अंसारी, महामंत्री सैय्यद अफज़ल अली, वरिष्ठ एजाजज़ूर रहमान, शहर उपाध्यक्ष याहया खान, शहर महामन्त्री नासिर जींदरान, प्रदेश शोशल मीडिया सेल से निखिल दिर्वेदी, विप्लव शर्मा, निगम चेयरमैन विनय झा, शहर महामंत्री हनी ग्रेवाल, निगम चेयरमैन सन्तोष पिल्ले, नगरीय निकाय अध्यक्ष अशोक फड़नवीस, निगम चेयरमैन मधुकर बंजारे, निगम चेयरमैन सतीश मसीह, बादशाह खान, हफ़ीज़ वारसी, पिंकू खान, ऋषि शास्त्री, अब्दुल कलाम, आफ़ताब, चेतन सिन्हा, मनीष गौतम, शहर सचिव सूरज शर्मा, अमित लोधी, हितेश गोन्नाडे, संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र देवागन,भोजू भाई, हनीफ़ खान, केशव पटेल, रीना पटेल, राहुल खोबरागड़े, शेख़ अनीश, जितेंद्र कौशिक, रफ़ीक खान अभिमन्यु मिश्रा, सफी गौरी, मोहसिन गेडाम, सलीम खान, शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।