आयुक्त श्री गुप्ता सफाई एवं निर्माण कार्य देखने सुबह पहुॅचे पेण्ड्री
राजनांदगांव 6 फरवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः शहर में चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के तहत पेण्ड्री मे चल रहे विकास कार्य का जायजा लेकर कार्य में गति लाकर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही वार्ड में साफ सफाई नियमित रूप से करने निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता पेण्ड्री में आईएचएसडीपी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य तेजी से कराने ठेकेदार को निर्देशित करने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को निर्देश दिये। सीमेंट कांक्रिटिंग रोड एवं नाली निर्माण में गति लाकर समय सीमा में करने तथा नियमित रूप से पानी की तराई करने निर्देशित करते हुये कहा कि उप अभियंता प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करें,
और संबंधित मेट कार्य अवधि के दौरान उपस्थित रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेकर ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने निर्देशित करने कहा, जिससे हितग्राहियों को इसका विधिवत आबंटन किया जा सके।
आयुक्त श्री गुप्ता पेण्ड्री एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर कचरा संकलन की जानकारी ली। उन्होंने गीला व सुखा कचरा पृथकीकरण के संबंध में प्रभारी से चर्चा कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण के प्रतिदिन की जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कचरा एकत्रीकरण कर सत्प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदी कचरा संग्र्रहण के दौरान घर मंे ही कचरा पृथककरण करने लोगों को समझाईस देवे तथा अलग अलग डस्टबिन का उपयोग करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने स्वच्छता अपनाने भी अपील करे।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव,जला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू उपस्थित थे।