राजनांदगांव : पोट्ठ लईका पहल अंतर्गत सुपोषण सह प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का हुआ आयोजन…


राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पोट्ठ लईका पहल अंतर्गत सुपोषण बैठक सह प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। बैठक सह प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ राज्य कार्यालय, रायपुर, एनआरएलएम जिला पंचायत के अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements

बैठक सह प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों तथा एनआरएलएम के सामुदायिक संवर्गों को ग्रामीण महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य, खान-पान तथा पोषण सम्बंधी विस्तारपूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी तथा जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा तैयार किये गये पोषण मार्गदर्शिका पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।