राजनांदगांव 24 जनवरी। शासन की राज्य प्रवर्तित पौनी पसारी योजनांतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा निगम सीमाक्षेत्र के अलग अलग 04 स्थानों क्रमशः हल्दी में शिवनाथ नदी के पास, कौरिनभाठा मेे कमला कालेज के पास रेवाडीह में बुढ़ा देव मंदिर के पास एवं बल्देवबाग मेें एस.एल.आर.एम. सेन्टर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है।
उक्त चबुतरा को छोटे व्यवसायियों को आबंटित किया जाना था। चबूतरा आबंटन हेतु, नगर निगम में विधिवत आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदन के आधार पर चारों स्थान पर बने चबूतरा का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में पात्र हितग्राहियो को राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा सहित पार्षदों व नामांकित पार्षदों की उपस्थिति में आबंटन पत्र देकर विधिवत आबंटन किया।
चबूतरा आबंटन पर हितग्राहियो को बधाई देते हुये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख कहा कि छोटे व्यवसायियों का जीवन स्तर ऊॅचा उठाने शासन द्वारा पौनी पसारी योजना प्रारंभ की गयी, योजना के क्रियान्वयन के लिये नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शहर के चारो दिशाओं में क्रमशः हल्दी में शिवनाथ नदी के पास, कौरिनभाठा मेे कमला कालेज के पास रेवाडीह में बुढ़ा देव मंदिर के पास एवं बल्देवबाग मेें एस.एल.आर.एम. सेन्टर के पास चबूतरा का निर्माण किया गया है,
जिसे शासन नियमानुसार छोटे व्यवसायियों जैसे सेलून/पार्लर, मोची, धोबी/लाण्ड्री, दर्जी, मूर्तिकार, बढ़ाई, पेन्टर, चाय-पकोड़ा स्टाल, आभूषण एवं सौदर्य समाग्री (मनिहारी), दूध एवं दूध से निर्मित उत्पाद, डेली नीड्स, किराना एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद, लोहार, कुम्हार, घसिया, मरार, केवट, कडरिया, कोष्ठा, पटवा, दोना पत्तल, बास का टोकना, सूपा, कम्बल, चटाई, सब्जी-भाजी, गोदना/टैटू, फूलमाला, पूजन समाग्री आदि से संबंधित व्यवसायियों को आबंटित किया जाना था।
महापौर श्रीमती देशमुख कहा कि चबूतरा आबंटन के लिये नगर निगम द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया था और उपरोक्त चारों स्थानों में निर्मित 51 चबूतरा के लिये 85 आवेदन प्राप्त हुये, जिसे आबंटन हेतु गठित समिति द्वारा अनुशंसीत हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आबंटित करने चयन किया गया, जिनकों आज आबंटन पत्र दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप छोटे व्यवसायियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने व्यवसाय करने आबंटित किया जा रहा है।
आप सभी आबंटित चबूतरा में अपना व्यवसाय प्रारंभ कर योजना का लाभ ले। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण सहित उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि सहित राजस्व का अमला व हितग्राही उपस्थित थे।