राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत संचालित आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा…

 *जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया**

Advertisements

 राजनांदगांव। दिनांक 19.04.2025 को ग्राम पंचायत आरला मे आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय श्रीमती प्रतिभा पप्पू चंद्राकर, अध्यक्ष, जनपद पंचायत राजनांदगांव द्वारा पात्र हितग्राही 1 श्रीमती दुकाला बाई, 2) समुंद बाई, 3) सोहगील का सर्वेक्षण आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया गया।

साथ ही नवीन स्वीकृत आवास लाभार्थी श्री दशरथ  के आवास निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया गया। एवं श्रीमती मिना बाई  के नविन निर्मित आवास का गृह प्रवेश किया है। इस अवसर पर मान. अध्यक्ष महोदया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि “मोर दुआर, साय सरकार” अभियान राज्य शासन की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों से आवाहन किया कि वे अनिवार्य रूप से अपना सर्वेक्षण कराएं ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे।

उन्होंने सरपंच एवं वार्ड पंचों को भी प्रेरित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी पात्र परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण सुनिश्चित कराएं।

कार्यक्रम में  श्री मनीष कुमार साहू (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत राजनांदगाव), श्री पप्पु चन्द्राकर ( जनपद प्रतिनिधि)  सरपंच, ग्राम पंचायत आरला,  पंचगण, जनपद पंचायत  के अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।