![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/102.jpeg)
राजनांदगांव 17 जनवरी 2025। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ राजनांदगांव जिले में हो गया है। बीएलसी घटक अंतर्गत मोर जमीन – मोर मकान के तहत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री प्रधानमंत्री आवास योजना के वेब यूनीफाइड पोर्टल में किया जा रहा है। योजना अंतर्गत ऑनलाइन एंट्री में आवेदक के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है।
Advertisements
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
ऑनलाइन की प्रक्रिया नगर पंचायत कार्यालयों के आवास योजना शाखा से किया जा रहा है। आवेदकों को मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी को ऑनलाइन एंट्री करने वाले कर्मचारी को ही देने की अपील करते हुए किसी भी अन्य व्यक्ति को ओटीपी साझा नहीं करने कहा गया है।