राजनांदगांव: प्रभारी मंत्री भगत का धान बीज से तौलकर जताया आभार, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई के नेतृत्व में हुआ तुलादान…

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य उपभोक्ता मामले आर्थिक सांख्यिकी धार्मिक न्यास एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का राजनांदगांव जिले के प्रथम प्रवास पर छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने टांका पारा स्थित कार्यालय में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी के ऐतिहासिक कदम पर आभार जताते हुए विभागीय मंत्री का धान बीज से तौलकर आभार जताया ।

Advertisements

छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के हितों में जो निरंतर निर्णय ले रही है जिसके कारण राज्य के किसानों की हालत में सुधार हुआ है। किसानी के प्रति रुचि बढ़ी है जिसके कारण ही राज्य में धान उत्पादन एवं खरीदी का रिकॉर्ड कायम हुआ है।

जिले के प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत के विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में 92 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी कर सरकार ने यह साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है। प्रभारी मंत्री का राजनांदगांव आगमन होने पर उनका सम्मान धान की प्रमाणित बीज से तौलकर तुलादान किया गया और उन बीजों को उपस्थित कृषक शत्रुघन सिंह राणा, गोवर्धन लाल देवहारे, गणेश राम निर्मलकर को वितरित किया गया।

साथ ही इस प्रमाणित बीज का वितरण इस विश्वास से किया गया कि अभी धान बुवाई के समय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रमाणित बीज से पैदावार उन्नत हो जिससे राज्य के कृषक खुशहाल हो इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, निगम अध्यक्ष हरि नारायण धकेता, प्रवक्ता रूपेश दुबे, नगरीय निकाय कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक फडणवीस, हबीब भाई, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, रज्जन अकील खान, कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र सोनी बबलू, शैलेंद्र कश्यप, शेषनाथ मोती जंघेल, व्यापार प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष संजय रिजवानी चेंबर ऑफ कॉमर्स से शरद अग्रवाल ,रेखचंद जैन, समाजसेवी गुरमुखदास वाधवा, शरद जैन, प्रशांत भाई राइस मिल एसोसिएशन से फडेन्द्र वैद्य, महेश खंडेलवाल, जवाहर सिन्हा, पोहा मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल राजू डागा, पम्पी अग्रवाल, शेख निजामुद्दीन सहित बड़ी संख्या में कृषक व कांग्रेस जन उपस्थित थे।