राजनांदगांव 10 अगस्त 2021। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत 11 अगस्त 2021 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सुबह 11.45 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे विश्राम गृह राजनांदगांव पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
Advertisements
प्रभारी मंत्री दोपहर 2.5 बजे सतनाम भवन में आयोजित स्वर्गीय मिनीमाता की पुण्यतिथि एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री भगत दोपहर 3.5 बजे सिन्धु भवन लालबाग में निगम मण्डल आयोग में नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर अपरान्ह 4.5 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।