राजनांदगांव : प्रशासन एवं पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले के खिलाफ की कार्यवाही, दो हाईवा वाहन को किया जप्त…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, के द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रहे रेत परिवहन के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे के मार्ग निर्देशन में प्रशासन एवं गण्डई पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.03.2022 एवं 07.03.22 को गंडई मेन चैक एवं धमधा रोड पर वाहन हाईवा क्र. सीजी 07 एएन 1389 एवं वाहन हाईवा क्र. सीजी 07 बीआर 4480 को रोककर चेक किया जिसमें रेत भरा हुआ मिला।

Advertisements

वाहन के चालक से रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर नही होना बताने से तहसीलदार गंडई द्वारा वैद्यानिक कार्यवाही करते हुये वाहन को जप्त कर थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रशासन की टीम में नायब तहसीलदार गंडई दिनेश सतपुते एवं स्टाफ, पुलिस टीम से उनि दिनेश पुरैना, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्र.आर. देवकुमार रावटे, आरक्षक लकेश्वर पटेल शामिल रहे।