राजनांदगांव : प्रेमिका की हत्या करने की नियत से चाकु मारने वाला आरोपी गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को 12 घंटे की भीतर किया गया गिरफ्तार

Advertisements

ऽ आरोपी राकेश पटेल पिता जोहन पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी रानी सागर पारा, बसंतपुर, जिला राजनांदगांव को विधिवत गिर0 कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।

  राजनांदगांव /   दिनांक 23-12-2024 को सुबह करीबन 07-00 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि जिला   अस्पताल कर्मचारी क्वार्टर में एक आदमी ने अपने प्रेमिका को हत्या करने की नियत से चाकु मार दिया है  कि रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के हमराह स्टाफ प्र0आर0 991 दीपक जायसवाल, आरक्षक 1168 जामिन्द्र वर्मा, आरक्षक 1028 सुनील ठाकुर, महिला आरक्षक 1982 ललिता सिदार को घटना स्थल रवाना कर किया गया । 

 लहूलूहान पीडिता को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कर पीडिता कि रिपोर्ट पर आरोपी राकेश पटेल के  विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 542 /2024 धारा 109 बीएनएसएस दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । जिले के कप्तान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु  निर्देश दिया गया जिस पर अति0 पुलिस  अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई, आरोपी की पता तलाश कर घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी राकेश पटेल को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 क्रं0 991 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आरक्षक  मोहसिन खान, आरक्षक सुनील ठाकुर, महिला आरक्षक  ललिता सिदार एवं  आरक्षक जामिन्द्र कुमार वर्मा की भूमिका सराहनीय रही ।