राजनांदगांव : फ्री में चिकन चिल्ली नहीं देने पर तीन आरोपियों ने दुकानदार पर चला दिया चाकू, बसंतपुर थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर तीनों आरोपी गिरफ्तार….

-धारा 394, 34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट

Advertisements

– लूट के आरोपी चंद घण्टे के अंदर गिरफ्तार

आरोपी गण-

-इमरान खान पिता मोहम्मद इसराइल खान उम्र 25 साल साकिन हाट बाजार गंज चौक थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

-शेरा कश्यप पिता पंचू कश्यप उम्र 26 साल साकिन दीनदयाल नगर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

-भास्कर खान पिता मुजीब खान उम्र 23 वर्ष साकिन दीनदयाल नगर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

राजनांदगांव – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना बसंतपुर में प्रार्थी विजय टंडन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 09.07.2022 को 10:00 बजे मोहारा ओव्हर ब्रिज के पास चिकन चिल्ली का दुकान लगाया था। दोपहर करीब 02:00 बजे उसके चिकन चिल्ली दुकान में इमरान खान एवं दो साथी आये और विजय टंडन को चिकन चिल्ली फ्री में देने के लिये बोला उसके द्वारा मना करने पर इमरान खान तथा उसके साथी विजय टंडन को चाकू दिखाकर चाकू से दाहिने हाथ, कोहिनी के पास मारपीट कर चोट पहुंचाये।

और उसके जेब में रखे 1250 रूपयें जिसमें 500-500 रूपये के 02 नोट, 200 रूपये का 01 नोट तथा 50 रूपये का 01 नोट था जिसे इमरान खान तथा उसके दोनों साथी लूट लिये। कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण 01. इमरान खान पिता मोहम्मद इसराइल खान उम्र 25 साल साकिन हाट बाजार गंज चौक थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 02. शेरा कश्यप पिता पंचू कश्यप उम्र 26 साल साकिन दीनदयाल नगर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 03. भास्कर खान पिता मुजीब खान उम्र 23 वर्ष साकिन दीनदयाल नगर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़े।

हिरासत में लेकर पूछताछ पर आरोपियों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू एवं लूट के रकम 1250 रूपये जप्त कर आरोपी इमरान खान, शेरा कश्यप, भास्कर खान को दिनांक 09.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र मिश्रा, सउनि इब्राहिम खान, प्रधान आरक्षक जयहिन्द चौबे, बसंतराव, आरक्षक कमल यादव, नरेन्द्र रजक, देवेन्द्र पाल, विभाष सिंह की भूमिका सराहनीय रही।