राजनांदगांव : फ्लाई ओव्हर के नीचे मटका एवं अन्य छोटे व्यवसायियोें का व्यवस्थापन प्रारंभ…

राजनांदगांव 25 फरवरी। शहर को साफ, सुंदर स्वस्थ्य रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था के लिये नगर निगम कार्य कर रही हैै। जिसके लिये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर निगम का अमला सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ साथ सड़क के आस पास व्यवसाय करने वाले लोगों को फ्लाई ओव्हर के नीचे अस्थाई रूप से व्यवस्थापन की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में महावीर चौक से जय स्तम्भ चौक तक रोड के किनारे मटका व्यवसाय करने वाले को फ्लाई ओव्हर नीचे अस्थाई रूप से व्यवस्थापन किया जा रहा है।

Advertisements


इस संबंध में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में सुगम यातायात एवं साफ सुथरा व्यवस्थित रखने नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी मंे महावीर चौक से जयस्तम्भ चौक तक व्यवसाय करने वाले मटका व्यवसायियोें को मार्किंग कर अस्थाई रूप से स्थान आबंटित कर रहे हैै।

इसके अलावा सर्वेश्वरदास स्कूल के पास पान ठेला, होटल आदि व्यवसायियों को भी फ्लाई ओव्हर के नीचे अस्थाई रूप से व्यवस्थापन किया जायेगा। जिससे उक्त क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हो सके। साथ ही फ्लाई ओव्हर के नीचे फैल रही गंदगी से भी निजात मिलेगा।