राजनांदगांव – पोस्ट ऑफिस में संचालित विभिन्न बचत योजनाओं से जोड़कर लोगों को उनके निवेश पर बेहतर लाभ दिलाने के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने राजनांदगांव के प्रधान डाकघर में एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक सहित पोस्ट ऑफिस से जुड़े अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
इस बैठक के माध्यम से बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा महिला सम्मान बचत योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से दो वर्ष के लिए महिलाएं या बालिका के नाम से खाता खोला जा सकता है, जिसमें अधिकतम 2 लाख रूपये तक जमा किए जा सकते हैं और इस पर लगभग 8 प्रतिशत की दर से ब्याज का भूगतान होगा।
राजनांदगांव डाकपाल महेंद्र कुमार शर्मा और डाक विभाग के अधिकारी के पी तिवारी ने डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बचत योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर लोगों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया।
डाक विभाग द्वारा समय समय पर इस तरह की बैठक आयोजित कर डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही नई स्कीमों के बारे में लोगों का अवगत कराया जाता है। आज की इस बैठक में डाक विभाग द्वारा सुकन्या योजना, डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, जन सुरक्षा स्कीम, समस्त डाक सेवाएं सहित इंडियन पोस्ट पेमेंट के संबंध में विस्तार से बताया गया।