राजनांदगांव: बढ़ती महंगाई के विरोध में अनूठा प्रदर्शन पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री सायकल से पहुंचे पेट्रोल पंप ,पूछा पेट्रोल का दाम…

राजनांदगांव 11 जून 2021- डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने शुक्रवार को साइकिल निकालकर अपना विरोध जताया. पार्षद शास्त्री साइकिल चलाकर स्थानीय बसंतपुर पेट्रोल पंप जाकर अपने साथी पार्षद शरद पटेल के साथ पूछा पेट्रोल का दाम।

Advertisements

साइकिल चलाकर पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल के दाम पूछने को लेकर पार्षद दल प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने कहा कि लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. बढ़ती महंगाई के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता की जेब काट रही है।