राजनांदगांव: बलदेव बाग में लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए कांग्रेस के पार्षद गणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव- बलदेव बाग कॉलोनी में पिछले 2-3 वर्षों से लगातार चोरो द्वारा किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है, आये दिन किसी न किसी रहवासी के घर में चोर घुसने की घटना घटित होती है।

Advertisements

कई मुहल्ले वालो को डर है कि कहीं किसी दिन कोई बड़ी घटना न घटित हो जाये। कई बार तो सिटी कोतवाली में मुह में कपड़ा बंधे हुआ चोरो की विडियो क्लिपिंग भी रिपोर्ट के साथ दी गयी है। कई घटना तो दिन दहाड़े पल्सर मोटरसाइकिल, लैपटॉप घर से चोरी हो चुके है जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज है।

उन्होंने लिखा है कि कुछ संदिग्ध दो चार लोग ही है जो आस पास रहते हैं जो दिन भर मोती तालाब के आस पास रेकी करते हैं एवं मोती तालाब के घाट में दिन ढलते ही शराबियों एवं गंजेड़ियों का जमावड़ा रहता है तथा जोर जोर से गाली गलोच करते है जिससे महिलाओं को घर से बहार निकलने में भी असहज महसूस होता है।

अत: श्रीमान महोदय से निवेदन है की उपरोक्त सभी विषयों का निराकरण करे ताकि सहाय मुक्त हो कर रह सके एवं रात्रि गस्त की व्यवस्था की जाये ताकि कोई बड़ी घटना से बचा जा सके।