
राजनांदगांव, 03 दिसंबर। थाना बसंतपुर पुलिस ने गुम हुए 15 मोबाइल फोन को पता लगाकर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया है। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। मोबाइल मिलने पर प्रार्थीगणों ने बसंतपुर पुलिस सहित जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन व पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में गुम वस्तु खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें बरामद किया।
आज थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने सभी 15 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की और गुम हुए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जाहिर की।
पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी स्थान पर गुम मोबाइल मिलने पर उसका उपयोग न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी थाना में जमा कराएं। थाना बसंतपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी गुम मोबाइल खोजने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।









































