राजनांदगांव : बाइक पिकअप की टक्कर, तीन जख्मी एक गंभीर…

राजनांदगांव, 18 जनवरी। तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक युवक का पैर टूट जाने से हालत नाजुक बतायी जा रही है। उक्त हादसा कल छुरिया थाना क्षेत्र के रानीतालाब के पास हुआ। घायलों का इलाज छुरिया स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

Advertisements

बताया जाता है कि रानीतालाब में कठुआ पुल के पास बाइक सवार और पिकअप वाहन में जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हो गया। जिसमें बाइक सवार एक युवक का पैर टूट गया है वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के रानीतालाब कठुआ पुल के पास मंगलवार को शाम करीब 4 बजे सीतागोटा से अपने घर जामरी जा रहे बाइक क्रमांक सीजी 08 एन 5297 और से रायपुर से नागपुर जा रही लीलैंड पिकअप वाहन क्रमांक एम एच 40 सीडी 3823 का आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।

बाइक में सवार कार्तिक सिन्हा पिता द्वारिका सिन्हा (35), हरिराम यादव पिता कृष्णा यादव (30) और ढाल सिंह यादव पिता रमेश यादव (30) तीनों निवासी जामरी थाना डोंगरगढ़ जख्मी हुए हैं जिन्हें डायल 112 की मदद से उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है बताया जा रहा है बाइक चला रहे युवक कार्तिक सिन्हा का एक पैर टूट गया है।