राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय महादेवा एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशानिर्देश पर जिले में हो रहे चोरी के घटनाओ को मद्देनजर पुलिस अनुविभाग के पुलिस थाना/चौकी क्षेत्र में किराये के मकान में ठहरने वाले व्यक्तियो, फेरी लगाकर आसपास के गांव घुमघुम कर सामान बेचने वाले तथा क्षेत्र में घुम- घुम कर कुकर गैस रिपेरिंग करने वाले व मधुरस बेचने वाले डेरा तथा साधु बनकर
भीख मांगने वाले बाहर राज्य से आये व्यक्तियो की चेकिंग कर बारिकी से पूछताछ किया गया है।
थाना क्षेत्र के शहर एवं ग्रामो में पेट्रोलिंग कर ग्राम वासियो से पूछताछ किया गया। किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति का क्षेत्र में उपस्थिती नही होना बताया । बाहर राज्य से आये व्यक्तियों को तत्काल आधार कार्ड के साथ थाना उपस्थित होकर मुसाफिर दर्ज कराने की हिदायत दिया गया है। थाना डोंगरगढ क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम एवं शहर में मुसाफिर/किरायेदारो को कुल 50 लोगो का आधार कार्ड का चेंकिग कर सत्यापन किया गया। इसी प्रकार थाना छुरिया में 11 नया किरायेदारो का सत्यापन हुआ है तथा पूर्व में 56 किरायेदार यथावत कुल 67 किरायेदारो का सत्यापन किया गया। पुलिस चौकी मोहारा के अंतर्गत ग्राम ढारा में कुल 56 किरायेदारो का चेकिंग कर सत्यापन किया गया। थाना बोरतलाव क्षेत्र अन्तर्गत पूर्व के 41 किरायेदारो का चेकिग कर सत्यापन किया गया वर्तमान में नये किरायेदार एवं मुसाफिर क्षेत्र में नही मिलें। थाना क्षेत्रान्तर्गत फिर हाल कोई संदिग्ध
व्यक्ति नही मिले क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग की जा रही है।