
राजनांदगांव – संविधान निर्माता एवं भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विषय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम कोर्स पी.जी.
डिप्लोमा(थॉट्स ऑन आंबेडकर) तथा छात्रों को बाबा साहेब के विषयों पर पी.एच.डी. करने के लिए प्रोत्साहित करने की मांग को लेकर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से हेमचंद यादव विश्वविधालय, दुर्ग(छ.ग.)के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन द्वारा संविधान निर्माता एवं भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विषय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की मांग को लेकर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. के.एल.टांडेकर के माध्यम से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय,दुर्ग(छ.ग.)के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें राज्य के नागरिकों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों एवं उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराने के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रम के रूप में कोर्स उपलब्ध कराने की मांग रखी गई।अनेक राज्यों के विश्वविधालयों द्वारा डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विषय में संचालित एक वर्षीय एवं द्वि वर्षीय पी.जी.डिप्लोमा कोर्स (थॉट्स ऑन आंबेडकर) तथा बाबा साहेब के विषयों में छात्रों को पी.एच.डी. हेतु उपलब्ध पाठ्यक्रम की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से दी गई।

इन्ही कोर्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी हेमचंद यादव विश्वविधालय ,दुर्ग(छ.ग.)के द्वारा छात्रों को बाबा साहेब आंबेडकर के विषयों में पी.एच.डी. करने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ आगामी सत्र से एक वर्षीय एवं द्वि वर्षीय पी.जी.डिप्लोमा कोर्स (थॉट्स ऑन आंबेडकर) प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया गया।साथ ही समाजसेवी उदय कुमार धाबर्डे के प्रयास से हेमचंद यादव विश्वविधालय,दुर्ग(छ.ग.)के द्वारा एल.एल. बी. अंतिम वर्ष में मानव अधिकार विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र को आगामी सत्र से “डॉ. बी.आर.आंबेडकर स्मृति गोल्ड मैडल” प्रदान करने की सराहनीय पहल के लिए विश्वविधालय एवं समाजसेवी उदय कुमार धाबर्डे के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ.के.एल.टांडेकर से बाबा साहेब आंबेडकर के विषयो में कोर्स प्रारंभ करने के लिए विश्वविधालय को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन के लिए आग्रह किया गया। ज्ञापन सौंपने में बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन के दीपेश शेंडे,पियुष उके,तुषार पाटिल,निलेश ठावरे, संकेत रामटेके,निखिलेश श्यामकुंवर,निशांत रामटेके,प्रतीक मेश्राम,पीयूष राव वासनिक, प्रकाश गायकवाड़ एवं शीतल रामटेके उपस्थित थे।