राजनांदगांव जिले के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी के सांगली मेरेगांव पहाड़ी में स्थित मानवता का संदेश देने वाले महामानव महकारूणिक तथागत बुद्ध की मूर्ति के साथ विगत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ कर तोड़ा गया।जिसके कारण बौद्ध समाज के साथ मानवता प्रेमी सभी समाज सेवी संगठनों की भावना आहत हुई है।

बौद्ध समाज राजनांदगांव और अंबागढ़ चौकी के युवाओं द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तोड़ी गई बुद्ध मूर्ति को सामाजिक क्षति के रूप में दुख व्यक्त कर सामूहिक बुद्ध वंदना की गई।
इस घटना की जांच कर एवं असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर बौद्ध समाज राजनांदगांव और अंबागढ़ चौकी के युवाओं द्वारा अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी श्रीमान जांगड़े जी को ज्ञापन सौप कर पुलिस शिकायत पंजीकृत करायी गई।
श्रीमान जांगड़े जी द्वारा जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर कानून के अनुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया।
ज्ञापन सौंपने एवं पुलिस शिकायत पंजीकृत कराने में बौद्ध समाज राजनांदगांव और अंबागढ़ चौकी के युवाओं में हितेंद्र रंगारी,योगेंद्र रामटेके,निलेश ठावरे,दीपेश शेंडे,शुभम बोरकर,नितेश मेश्राम,संदीप रंगारी,विलास कोचे,संदीप रामटेके,सौरभ मिलिंद,पियुष उके एवं समाज के वरिष्ठ पन्ना मेश्राम,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम,जिला पंचायत सदस्य बिरेंद्र मसिया उपस्थित थे।
बौद्ध समाज राजनांदगांव और अंबागढ़ चौकी के युवाओं द्वारा इस घटना की निंदा करते हुऐ कहा गया की ऐसी घटनाएं समाज का वातावरण दूषित करती है।ऐसी घटनाओं का समाज के सभी नागरिकों को संगठित होकर विरोध दर्ज करने की आवश्यकता है।समाज के सभी नागरिकों को सामाजिक भावनाओ के साथ सामाजिक कर्तव्यों का पालन करना जरूरी है।तब ही बाबा साहेब आंबेडकर जी के बौद्धमय भारत की दूर दृष्टता को पूरा किया जा सकता है।