
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है बोर्ड से सूची मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी कर कल तक जवाब मांगा है जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी लेकिन यह तय है कि ऐसे लापरवाह शिक्षकों को मूल्यांकन से वंचित किया जाएगा क्योंकि पूर्ण मूल्यांकन में 20 से 40 अंकों की वृद्धि हुई है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2014 से 22 तक जिन मूल्यांकन कर्ताओं शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने मूल्यांकन पुनर्गणना मूल्यांकन तथा फाइनल व काउंटर फाइनल में अंकों की प्रविष्टि के दौरान कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती थी उन्हें गुण दोष के आधार पर तीन श्रेणी में दंडित करने का आदेश गत 23 मई में को जारी किया गया था आदेश के अनुसार 20 से 40 अंक बढ़ने के मामले में मंडल के समस्त पारिश्रमिक कार्य से 3 वर्ष के लिए वांछित एवं संबंधितों को स्पष्टीकरण पत्र जारी करना या उन्हें एक वर्ष वेतन वृद्धि और असंचई प्रभाव से रोकने की अनुशंसा हेतु शासन को प्रस्ताव भेजना था।
41 से 49 अंक बढ़ाने के मामले में मंडल के समस्त पारिश्रमिक कार्य से 5 साल के लिए वंचित करने के साथ संबंधितों को स्पष्टीकरण पत्र जारी करना था उनके भी एक वर्षीय वेतन वृद्धि और असंचायी प्रभाव से रोकने की अनुशंसा हेतु शासन को प्रस्ताव भेजना था तीसरी श्रेणी के तहत 50 या उससे अधिक अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों में भी दूसरे श्रेणी की तरह दंड का आदेश दिया गया था। अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों में भी दूसरी श्रेणी की तरह दंड का आदेश दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार दंड की श्रेणी एक के अनुसार जिले के शिक्षकों की बात करें तो अंग्रेजी के व्याख्याता अजय सिंग हाईस्कूल कोठी टोला डोंगरगढ़, सामाजिक विज्ञान के व्याख्याता मलय पांडे हाईस्कूल गातापार जंगल, सामाजिक विज्ञान के व्याख्याता सुखचरण बागसवार हाईस्कूल बेंदाड़ी छुरिया, संस्कृत की व्याख्याता नीलिमा रामटेके हाईस्कूल भरेंगांव , राजनांदगांव और संस्कृत के ही व्याख्याता सरोज पाटिल हाई स्कूल मनेरी डोंगरगांव के नाम शामिल है दूसरी श्रेणी के दंड के भागीदार मूल्यांकन करताओ में अंग्रेजी की व्याख्याता नेहा शर्मा हाई स्कूल अंजोरा और सामाजिक विज्ञान की व्याख्याता अनीषा सिंह हाई स्कूल कमठा खैरागढ़ के नाम सूची में है।
इसी प्रकार दंड की श्रेणी में तीन के अंतर्गत हिंदी की व्याख्याता निशा गुप्ता हाई स्कूल पदुमतरा हिंदी के ही व्याख्याता झमित कुमार साहू हाई स्कूल शीला थीजन इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल राजनांदगांव के नाम सूची में है उपरोक्त आदेश के अलावा मंडल ने एक और आदेश पत्र जारी किया है जिसमें इन तीनों से प्रथम श्रेणी के दंड के भागीदार मूल्यांकन कर्ताओं में हिंदी की व्याख्याता शैल परमार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव और हिंदी के ही व्याख्याता मोहम्मद साजिद कुरैशी हाई स्कूल उपरवाह भूगोल के व्याख्याता देवनारायण वर्मा हाई स्कूल टोलागांव खैरागढ़ रसायन शास्त्र के व्याख्याता अमरकांत शर्मा सेजस अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुईखदान, रसायन शास्त्र के ही व्याख्याता मालिक राम लहरे हाईस्कूल कनकबीरा खैरागढ़, जीवविज्ञान की व्याख्याता कल्पना सोनटेके, व्यवसाय अध्ययन के व्याख्याता डीके हिडमे हाईस्कूल मारीं मोहला-मानपुर तथा श्रेणी-3 के दंड के भागीदार में इतिहास विषय के व्याख्याता प्रमोद भारद्वाज आरएमएसए हाईस्कूल रानीतराई के नाम सूची में शामिल हैं।