राजनांदगांव – राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में आज बौद्ध समाज द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर स्थानीय नगर पालिका परिषद का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया…. जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद का घेराव बौद्ध समाज के लोगों के द्वारा किया गया…. जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर बौद्ध समाज के लोगों ने आज डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया…. वही स्थानीय नगर पालिका परिषद में जब उनकी बात सुनने कोई जिम्मेदार बाहर नहीं निकला तो समाज के लोग सड़क पर आ गए और शहर की सड़क पर चक्का जाम कर दिया…।
. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और नायब तहसीलदार, तहसीलदार और पुलिस अमले के साथ एसडीओपी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ मिल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों को समझाइश दी जिसके बाद यह विरोध प्रदर्शन समाप्त हो पाया….।
वही जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का समर्थन आज भाजपा ने किया और नेता प्रतिपक्ष सहित शहर भाजपा अध्यक्ष अमित जैन भी प्रदर्शन में पहुंचे और सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाजी की….वही बौद्ध समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल नंदेश्वर ने बताया कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति आरक्षित है और नगर पालिका परिषद के वर्तमान अध्यक्ष भी अनुसूचित जाति से हैं उसके बाद भी अनुसूचित जाति समाज के लोगों को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है…. उन्होंने बताया कि साल भर से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं परंतु संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है….