VISION TIMES : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक एवं गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल…

रायपुर – लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक एवं गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Advertisements


इस समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, सचिव, प्रमुख अभियंता सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहें…।

_ बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य में चल रहे पुल, पुलिया, सड़क व विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ लहजे में कहा की निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब तक कई बार लापरवाही के मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है…लेकिन अब इस तरह के मामलों पर कार्यवाही की जाएगी… मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए…।