
राजनांदगांव – आज सुबह लगभग 10:30 बजे ग्राम टप्पा के पास झंडा तलाव चौक पर नागपुर रोड में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक क्रमांक WB15C8204 में सवार चालक और परिचालक को हल्की चोट लगी है। यातायात पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
Advertisements

