राजनांदगांव ब्रेकिंग: ग्राम गठूला से बारगाही मार्ग पर स्थित नाला पार करते समय व्यक्ति डूबा…

राजनांदगांव। शहर से ग्राम गठूला से बारगाही जाने वाले मार्ग पर स्थित नाला पार करते समय 3 व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर सवार थे पुल के ऊपर से पानी बह रहा था मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुल पार कर रहे थे इस दौरान मोटरसाइकिल का बैलेंस नहीं संभालने से एक व्यक्ति पानी में बह गया है। घटना लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति गठूला से रेंगाकठेरा जा रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति नाम घन साय साहू उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी रेंगाकठेरा नाला के पुलिया से बह गया जिससे उसकी मौत हो गई है बताया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि घटना स्थल पर नगर सेना की गोताखोर की टीम पहुंच गई है।