राजनांदगांव ब्रेकिंग: जोरातराई में आठ लोगो पर आकाशीय बिजली गिरी, एक युवक घायल…

: राजनांदगांव के जोरातराई और मनगट्टा के बीच आज दोपहर अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में कुल आठ बच्चों पर बिजली गिरने की जानकारी मिली है। इनमें चार युवक और चार बच्चे शामिल हैं।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर भय का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी खुले क्षेत्र में न जाएं।