राजनांदगांव : भगवान भोले शंकर के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू…

▶️ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन

Advertisements

राजनांदगांव । संसार में देवों के देव आदिदेव भगवान भोले शंकर के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए डी मार्ट से लगे कंचनबाग के रहवासी सामने आए है। जिसके तहत भगवान भोले शंकर के अदभूत व भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है।

जिसके लिए आज महाशिवरात्रि के विशेष पर्व पर नगर के समाजसेवी परवेज अहमद ने इस भव्य मंदिर के निर्माण का बीड़ा उठाया और आज गणमान्य नागरिक क्रमशः देवीलाल शर्मा, ताराचंद कुमावत, राकेश यादव, विष्णु यादव, राकेश शर्मा, संतोष जायसवाल, नरेश हरिहारनो, राजकुमार सबलानी, दया राम पटेल, संजु पटेल, गुड्डू जैन, आर. एस. नेताम, प्रवीण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,

संजय कुमलकर, संतोष कुमलकर, ब्रिजेश श्यामकर, महेश अग्रवाल, यशवंत मिश्रा ( पटवारी ), वाशुदेव कुमलकर, पवन डागा, कुशाल ठाकुर, ईश्वर देवांगन, पंवन कोर्राम आदि की उपस्थिति में स्थल पर भूमिपूजन भी विद्वान पंडित के मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस परिसर में आकर्षक भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा भी जल्द करने की तैयारी शुरू हो गई है।

मंदिर परिसर और अन्य निर्माण कार्य की तैयारियां आज से शुरू हो गई है। यह भव्य मंदिर को हर अलग रूप देने के लिए समाजसेवी परवेज अहमद ने कुछ विशेषज्ञ डिजायानर से बात की है और इसे कलात्मक और एक भव्य रूप देकर अनोखी पहल कर रहे हैं। उनकी इस पहल की राजनांदगांव वासियों में चर्चा के साथ प्रशंसा हो रही है।