राजनांदगांव : भगवान महावीर की जयंति पर शहर मे निकाली भव्य शोभा यात्रा…

राजनांदगांव जैन समाज के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर की जयंति धूमधाम से मनाई गई इस अवसर शहर मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा मे भक्त भगवान महावीर स्वामी के गुणगान करते हुए चल रहे थे ।

Advertisements

राजनांदगांव जिले मे जैन समाज ने जैन समाज के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयंति धूमधाम से मनाई गई ।बीते दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के चलते जैन समाज ने भगवान महावीर जयंति सादगी से मनाया गया था लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण मे आई कमी के चलते जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी की जयंति पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

शोभायात्रा मे भगवान महावीर स्वामी रथ मे सवार होकर लोगो को दर्शन करने निकले थे ।शोभायात्रा के दौरान भक्त भगवान महावीर स्वामी के गुणगान करते बडी संख्या मे चल रहे थे ।भगवान महावीर स्वामी अहिंसा त्याग और समभाव की प्रतिमूर्ति थे भगवान महावीर स्वामी ने त्याग और तपस्या की शक्ति से आत्म साक्षात्कार किया था ।

जैन समाज ने शोभायात्रा का शुभारंभ जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना बाद निकाली गई जो कि शहर के सदरबाजार गंज लाईन रामाधीन मार्ग जयस्तंभ चौक मानवमंदिर चौक गुडाखूलाईन हलवाई लाईन से गुजरते हुए वापस जैन मंदिर पहुच कर समाप्त हुई इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा का पूष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा मे जैन समाज के लोग झुमते नाचते चल रहे थे ।