राजनांदगांव: भरकापारा, स्टेशन पारा, कन्हारपुरी सहित जिले में 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, सीएमएचओ ने की पुष्टि…

राजनांदगांव आज जिले में 49 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जिसमें मानपुर 14, मानपुर आईटीबीपी से 7, छुईखदान 6, छुरिया 3, घुमका क्षेत्र में करेला और मुड़पार से 2.
राजनांदगांव में 15 केस- रामनगर, स्टेशनपारा, कन्हारपुरी, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एक डॉक्टर, भरकापारा से 1, खंडेलवाल कॉलोनी से 1, डोंगरगढ़ आईटीबीपी से 1, चौकी आईटीबीपी से 1 है।
अब तक संक्रमित कुल 1196, एक्टिव 343 है।
आज तीन लोग कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने इसकी पुष्टि की।

Advertisements