राजनांदगांव। आज सोमवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर निजी होटल के समीप एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है।
Advertisements
मिली जानकारी अनुसार राजनांदगांव लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रक्षाबंधन पर्व के दिन भाई को राखी बांधकर घर जा रही महिला का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला समरौतीन विश्वकर्मा पति नीलकंठ विश्वकर्मा निवासी बेलगांव कटली अपने भाई के घर ग्राम बरगा राजनांदगांव आई थी
जहां उसने राखी बांधकर घर जाने के लिए मोटर साइकिल से बस स्टैण्ड जा रही थी मोटर साइकिल के बैलेंस बिगड़ जाने से महिला बाईक से नीचे गिर गई और पीछे से आ रही ट्रैक से टकराने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।