राजनांदगांव : भाजपा ने की महापौर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग…

राजनांदगांव।महापौर श्रीमती हेमा देशमुख द्वारा सार्वजनिक रुप से राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा उल्‍टा लहराने के मामले में भाजपा ने कोतवाली थाने में अपराध दर्ज करने शिकायत सौंपी है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बयान जारी कहा कि, महापौर का यह कृत्‍य राष्‍ट्रीय ध्‍वज का अपमान है। उनके खिलाफ राष्‍ट्रीय ध्‍वज संहिता के तहत तत्‍काल मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisements

उन्‍होंने कहा कि, नगर की प्रथम नागरिक होने और जिम्‍मेदार पद पर आसीन होने वाले व्‍यक्ति से इस तरह की त्रुटि की अपेक्षा नहीं की जा सकती। यदु ने कहा कि, प्रदेश में सत्‍तापक्ष के ही दल के जनप्रतिनिधि तिरंगा का अपमान कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर सोमवार की शाम भाजपा ने कोतवाली थाने में शिकायत सौंपी है। शिकायत में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के विरुद्ध उल्‍टा तिरंगा लहरा कर राष्‍ट्रीय ध्‍वज का अपमान करने के मामले में तत्‍काल कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, मंडल भाजपा अध्‍यक्ष तरुण लहरवानी, पार्षद पारस वर्मा, सुश्री मणीभास्‍कर गुप्‍ता, श्रीमती मधु बैद, खेमीन यादव, अरुण देवांगन, जीवन चतुर्वेदी, राजू वर्मा, कामती मौर्य, साक्षी भाटिया सहित अन्‍य उपस्थित थे।