राजनांदगाँव । नगर निगम पार्षद ऋषि शास्त्री ने हाल ही में भाजपा के पार्षदो एवं नेताओ के अगुवाई में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रहवासियो के मकान सम्बन्धी पट्टा दिए जाने को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपना जनता को गुमराह करना बताया।
Advertisements
उन्होंने कहा जनता का दर्द उन्हें बया होता तो 15 साल तक भाजपा की सरकार थी पूर्व मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद जनता को उनके रहवास का स्थायी प्रमाण नहीं दिला पाना ही सच के आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है।
शास्त्री ने कहा शासन की गाइड लाइन के अनुसार जो हितग्राही पट्टे से वंचित है उन्हें योजना से जोड़ा जा रहा है और ऐसे लोग जो गाइड लाइन में नही आते पक्का मकान बनाने में असमर्थ है उन्हें बसा कर पक्का आवास उपलब्ध कराने में पूरा प्रयास किया जा रहा है ।