
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत जी के निर्देशानुसार भाजपा ग्रामीण पश्चिम मंडल में निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला महामंत्री श्री सौरभ कोठारी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी श्री रोहित चंद्राकर जी एवं विधानसभा प्रभारी श्री मुकेश बघेल जी विशेष रूप से शामिल हुए।
मंडल अध्यक्ष श्री मनोज साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा (पप्पू) चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद सभापति श्रीमती पुष्पा उइके, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गायकवाड़, खुशबू साहू, मंडल महामंत्री मोतीलाल साहू, बलराम निर्मलकर, मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्राकर (पप्पू) एवं मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला में श्री सौरभ कोठारी जी ने मुख्य वक्ता के रूप में निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता की भूमिका समझाते हुए कहा कि—
“प्रत्येक मतदाता तक पहुंचना और उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित करने का कार्य हमारा संगठनात्मक दायित्व है। बूथ का हर कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए।”
इस अवसर पर मंडल के सभी देव तुल्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव एवं बी.एल.ए-2 उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत में संगठन सशक्तिकरण के संकल्प के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।









































