राजनांदगांव : भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर मंडल प्रभारी सह प्रभारी का घोषणा किया – शिव वर्मा…


राजनांदगांव जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा ने उत्तर मंडल के लिए वार्ड प्रभारी सह प्रभारी की सूची जारी कहां की अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा को मजबूत प्रदान करने के लिए वार्ड स्तर पर प्रभारी सह प्रभारी बनाए गए हैं।

Advertisements


नवागांव वार्ड नंबर 1 प्रभारी जमुना देवी साहू, सर प्रभारी पिंटू देवागन , नवागांव वार्ड नंबर 2 योगेश साहू प्रभारी सुरेश डेकाटे सह प्रभारी वार्ड नंबर 3 मोतीपुर सुरेश सिन्हा प्रभारी, अग्नि साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 4 ढाबा रमेश बारापात्रे प्रभारी, श्रीमती मिलन साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 5 चिखली नितिन वर्मा प्रभारी, रमेश साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 6 चिखली अनिल सिन्हा प्रभारी श्रीमती उत्तरा सिन्हा वार्ड नंबर 7 रामनगर राजेश सिन्हा प्रभारी दीपक साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 8 मोतीपुर खुमान वर्मा प्रभारी दीपक साहू प्रभारी वार्ड नंबर 9 शंकरपुर लोकेश साहू प्रभारी श्रीमती चंद्रिका साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 10 शांति नगर रवि देवांगन, प्रमोद देवांगन सह प्रभारी वार्ड नंबर 11 स्टेशन पारा राम कुमार निर्मलकर प्रभारी,

कुनाल चचाने वार्ड नंबर 12 शोला खोलें कुनाल चचाने प्रभारी राजकुमार निर्मलकर सह प्रभारी वार्ड नंबर 13 गौरी नगर राजेश कुमार सिंह प्रभारी बीजमोहन साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 14 टांका पारा मनीष नायडू प्रभारी पवन सिंह सह प्रभारी वार्ड नंबर 15 बलदेवबाग किरन निषाद प्रभारी भानु वर्मा सह प्रभारी वार्ड नंबर 16 तुलसीपुर श्रीमती तेजमाल देशमुख प्रभारी,श्रीमती लक्ष्मी कोसरिया सह प्रभारी वार्ड नंबर 17 सिविल लाइन श्रीमती कांति मौर्य प्रभारी, भागवत निषाद सह प्रभारी, वार्ड नंबर 18 ममता नगर समर दास मानिकपुरी प्रभारी पूनम निषाद सह प्रभारी, वार्ड नंबर 19 विवेकानंद नगर सुरेश सिन्हा प्रभारी सुमित यादव सह प्रभारी, वार्ड नंबर 20 मेडिकल कॉलेज भानु प्रताप साहू प्रभारी,

अशोक साहू सह प्रभारी वार्ड नंबर 21 पेड़ी गणेश शुप्ले प्रभारी वार्ड नंबर 22 रेवाड़ीह गणेश शुप्ले प्रभारी वार्ड नंबर 23 सहदेव नगर अमित यदु प्रभारी वार्ड नंबर 44 क्रांति मोय् प्रभारी वार्ड नंबर 45 बादल यादव प्रभारी राकेश साहू सह प्रभारी जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा उत्तर मंडल अध्यक्ष ललित नायडू वे सभी प्रभारी, सह प्रभारी से कहा कि प्रत्येक वार्ड से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लिए सभी समाज को ध्यान रखते हुए प्रत्येक वार्ड में 10 कार्यकर्ता चिन्ह अंकित कर उसे अपनी मोर्चा में जोड़कर अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा को संबल प्रदान करें।