– ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक
राजनांदगांव 23 जनवरी 2024। भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष तथा 2 जनवरी 2024 से 2 जुलाई 2007 के बीज जन्म लेने वाले उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की वेबसाईट में 6 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।
चयन की स्थिति में उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 से शुरू होगा। इसके अंतर्गत विज्ञान विषय भौतिकी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में 10+2 सीबीएसई सिलेबस पर आधारित 60 मिनट की ऑनलाईन परीक्षा होगी।
विज्ञान विषय के अलावा अंग्रेजी तथा तार्किक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान विषय के 10+2 सीबीएसई के अनुसार 45 मिनट की ऑनलाईन परीक्षा होगी। विज्ञान विषय एवं अन्य विषयों के लिए भौतिकी, गणित एवं अंग्रेजी विषय के 10+2 सीबीएसई सिलेबस तथा तार्किक एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित 85 मिनट की ऑनलाईन परीक्षा होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक एवं प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक घटेंगे। दूसरे चरण में सभी के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप शारीरिक दक्षता परीक्षण ली जाएगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को आवश्यक टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा। जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा की आवेदक भारतीय वायु बल एवं सैनिक जीवन में अपने आप को व्यवस्थित कर सकता है या नहीं। तीसरे चरण में चिकित्सा परीक्षण के तहत एजिबिलिटि टेस्ट 2 उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। जिसके दौरान विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं बॉयोकेमिकल जांच की जाएगी।
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सांइस विषय (गणित समूह) के लिए इन्टरमीडियेट 10+2, समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आटोमोबाईल, इन्स्टूमेंटेशन टेक्नालॉजी, इन्फोरमेशन टेक्नालॉजी) अथवा अव्यावसायिक कोर्सों के साथ 2 वर्ष का व्यावसायिक कोर्स भौतिकी या गणित विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से शैक्षणिक योग्यता चाही गई है।
सांइस विषय के अलावा अन्य विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अनिवार्य शारीरिक मापदण्ड अंतर्गत पुरूष आवेदक के लिए ऊंचाई 152.50 सेमी एवं महिला आवेदक के लिए ऊंचाई 152 सेमी, वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में होना चाहिए।
पुरूष आवेदकों के लिए सीना 77 सेमी एवं फुलाने पर 82 सेमी तथा महिला आवेदनों के लिए सीना समानुपात होना चाहिए। 6 मीटर की दूरी की आवाज सुनने की क्षमता, पुष्ट मसूड़ों के साथ अच्छे दांत एवं दृष्टि क्षमता निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप होना चाहिए।
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के लिए आकर्षक वेतन, भत्ते एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 30 हजार रूपए एवं भत्ता, द्वितीय वर्ष 33 हजार रूपए एवं भत्ता, तृतीय उम्मीदवारों को 36 हजार 500 रूपए एवं भत्ता तथा चतुर्थ वर्ष 40 हजार रूपए एवं भत्ता दिया जाएगा। 4 वर्ष की सेवा पश्चात अग्निवीर को 10 लाख 4 हजार रूपए ब्याज सहित सेवानिधि जो आयकर से छूट योग्य होगी प्रदाय किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक अग्निवीर को सेवा निधि पैकेज के लिए दो विकल्प दिए जाएगाी।
पहले विकल्प में स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए आर्थिक ऋण तथा निकासी पर इमिडिएट या इंसिडेंटल खर्च दिया जाएगा। अग्निवीर का वेतन एवं संयुक्त पैकेज है, उसे महंगाई भत्ता एवं सैनिक सेवा वेतन की कोई पात्रता नहीं होगी, परन्तु समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी आवेदित रिस्क एवं हार्डशीप, राशन, ड्रेस एवं यात्रा भत्ता की पात्रता होगी। अग्निवीर को किसी भी प्रकार के प्रोविडेन्ट फंड में किसी प्रकार के सहयोग से छूट होगी।
अग्निवीर को इस योजना के तहत कोई भी ग्रेजुएटी या पेंशन संबंधी लाभ प्राप्त नहीं होगा। अग्निवीर को 48 लाख रूपए का जीवन बीमा कव्हरेज दिया जाएगा और सेवा ग्रुप इंश्योरेंस फंड का लाभ नहीं होगा। अग्निवीर की चार साल की सेवा उपरांत सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अग्निवीर को प्रत्येक वर्ष 30 दिनों का वार्षिक एवं चिकित्सा सलाह के आधार पर बीमारी से संबंधित अवकाश दिया जाएगा।
अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के संबंध में नियम एवं अन्य विस्तृत जानकारी वायु सेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in, दूरभाष क्रमांक 011-25694209, 25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07744-299523 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।