राजनांदगांव : भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर दी गई श्रद्धाजंलि…

राजनांदगांव 30 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने शहीद दिवस पर आज  कलेक्टोरेट परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

 कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। 

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।