राजनांदगांव : भारत सरकार से एमडीएम की राशि अब सिंगल नोडल एकाउंट से मिलेगी…

  • राज्य सरकार ने प्रक्रिया पूरी कर राज्य सॉफ्टवेयर के साथ केन्द्र को भेजी रिपोर्ट

राजनांदगांव – भारत सरकार द्वारा इस वर्ष से मध्यान्ह भोजन योजना की राशि पीएफएमएस से लिंक करते हुए एसएनए (सिंगल नोडल एकाउंट) से जारी किये जाने की बाध्यता की गई है। जिसके कारण पूर्व में जिलों को जारी राशि को वापस लिया गया है।
इस कार्य के लिये राज्य के सभी जिलों एवं सभी विकासखण्डों में भारत सरकार के निर्देशानुसार जीरो बेलेंस खाता खोला जा चुका है। पीएफएमएस पोर्टल में सभी 146 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं 29 जिला शिक्षा अधिकारियों को इम्पलीमेंटिंग एजेन्सी बनाने की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है।

Advertisements


भारत सरकार को सभी इम्पलीमेंटिंग एजेन्सी एवं सिंगल नोडल एकाउंट को राज्य साफ्टवेयर के साथ पीएफएमएस से लिंक करने हेतु पत्र लिखा गया है। जैसे ही भारत सरकार द्वारा सभी विकासखण्डों, जिला एवं राज्य को पीएफएमएस से लिंक करने की कार्रवाई पूर्ण कर जाती है, नियमित भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। इस प्रकार भुगतान की कार्रवाई में राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की देरी नहीं की जा रहीं हैं।
भारत सरकार से प्रथम किस्त की शेष राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जो पूर्व वर्षों में अगस्त-सितम्बर में जारी हो जाती थी।