कांग्रेस सरकार की ढाई साल 36 जन घोषणाए अधूरी… जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू
छुरिया।राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने 17 जून को छुरिया ब्लॉक के ग्राम साल्हेटोला ,आमाटोला (अम्बागढ़ चौकी),कौडूटोला एवं उमरवाही शक्ति केन्द्रों का सघन दौरा किया।प्रदेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर नाकामी बताती हुईं जिला पंचायतअध्यक्ष गीता घासी साहू ने जनता के बीच प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी अभियान के तहत शक्ति केन्दों में जाकर आम जनता एव कार्यकताओं को कांग्रेस के अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा नही किए जाने पर कांग्रेस सरकार की नाकामी को गिनाया और बताया कि कांग्रेस सरकार अपने वादों के मुताबिक राज्य में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कहीं गई थी किन्तु शराबबंदी तो दूर आजकल हर गली मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ।कांग्रेस सरकार के राज में अवैध शराब ,सट्टा, जुआ का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। जिपं अध्यक्ष ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार युवाओं को राजीव मित्र योजना के तहत हर घर रोजगार ,घर घर रोजगार देने का वादा किया था 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर 2500 प्रति माह प्रदान करने की बात कही गई थी, परंतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के घटते अवसर दिखाई दे रही है,प्रधानमंत्री आवास योजना जो कि गरीबों के लिए वरदान था उसे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार ने नकार दिया।
घोषणा पत्र के अनुरूप सर्ववृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से अधिक के आयु के नागरिकों को 1000 रुपए प्रति माह एवं 75 वर्ष के आयु के नागरिकों को 1500 पेंशन केरूप में प्रदान किया जाएगा । किंतु छतीसगढ़ कांग्रेस निकम्मी सरकार अपनी कोई भी वादे को पूरी करने में नाकाम साबित हुई है।जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार निकम्मी हैं।इनकी सारी योजनाओं फेल हो गई हैं।
बिजली बिल हाफ का ढिढोरा पीटने वाली कांग्रेस सरकार में बिजली हाफ हो गई हैं। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा घासी राम साहू , मंडल महामंत्री खिलेश्वर साहू, मीना बाई( जनपद सदस्य) हेमलता महानदिया, सरपंच ग्राम पंचायत साल्हेटोला, चंपा बाई सरपंच ग्राम मातेखेड़ा, परदेसी राम ग्राम पटेल, अनूप चंद्रवंशी उपसरपंच, वासुदेव विश्वकर्मा सांसद प्रतिनिधि ,गजेंद्र पाल शक्ति केंद्र प्रभारी ,तेजराम विश्वकर्मा एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।