राजनांदगांव : मतदान एवं मतगणना के दिन बंद रहेंगी मदिरा दुकानें…

  • कलेक्टर ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका परिषद खैरागढ़ क्षेत्र में स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को इस दौरान बंद रखने के लिये जारी किया आदेश

राजनांदगांव – नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए मतदान तथा मतगणना के दिन शराब दुकानें, होटल बार, क्लब आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका परिषद खैरागढ़ क्षेत्र में स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को इस दौरान बंद रखने के लिये आदेश जारी किये हैं। नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन का चुनाव 20 दिसम्बर को एवं 23 दिसम्बर को मतों की गणना की जाएगी।

Advertisements

मतदान तिथि 20 दिसम्बर से 48 घण्टे पहले अर्थात 18 दिसम्बर को शाम 5 बजे से 20 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार मतगणना के दिन 23 दिसम्बर को संपूर्ण दिवस देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में शुष्क दिवस के दौरान अवैध मदिरा, धारण, परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।