राजनांदगांव : मध्यप्रदेश से अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़ने में थाना छुरिया पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से 09 पेटी में 432 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा विस्की शराब कीमती 56,160 रूपये बरामद…

  • राजनांदगांव – जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री / परिवहन एवं जुआ-सट्टा के रोकथाम हेतु दिनांक 06.02.2022 के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वाहन मारूती इको कमांक C.G. 07MA 2146 में अवैध शराब परिवहन करते हुए चिचोला से कल्लुबंजारी की ओर भागने की सुचना मिलने पर थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र के द्वारा टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी लगाया गया।
  • जो उक्त वाहन तेजीपूर्वक चलाते हुए नाकाबंदी से कल्लुबंजारी की ओर भागने लगा जिसे थाना छुरिया स्टॉफ, चौकी चिचोला स्टाफ एवं थाना बागनदी स्टॉफ द्वारा पीछा किया गया। जो उक्त वाहन के अरोपी चालक द्वारा कल्लुबंजारी के पहले सोसायटी के पास वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर वाहन को रोड किनारे पल्टी कर गिरा दिया एवं वाहन से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
  • वाहन मारूती इको कमांक C.G. 07 MA 2146 को चेक करने पर वाहन में रखे 09 पेटी में कुल 432 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा विस्की शराब मिला। आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम सेवक दास मानिकपुरी पिता स्व० विश्राम दास मानिकपुरी उम्र 31 साल साकिन ग्राम खपरवाड़ा पोस्ट डंगनिया थाना गुंडरदेही जिला बालोद हाल पता कलकत्ता स्वीट्स के पास बोरसी थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग का होना बताया। उक्त शराब एवं वाहन को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 63 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है आरोपियों का कृत्य अजमानतीय होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
  • उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र एवं स्टॉफ सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र०आर० 799 संतोष नायक आर0 296 रोहित मंडावी, आर0 1443 मानूप्रताप वर्मा, आर० 1662 प्रकाश कुर्रे, आर. 1683 अश्वन वर्मा, चौकी चिचोला स्टॉफ सउनि विनोद वर्मा, आर0 1343 आशीष मानिकपुरी, एवं थाना बागनदी स्टॉफ आर.164 शिवचरण मंडावी, आर0 91 रमेश कतलाम आर0 1547 भुनेश्वर ध्रुव, आर0 167 सुनील नवरत्न तथा डॉयल-112 आर0 460 फुलेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।