राजनांदगांव : मनरेगा कर्मचारियों ने सोशल मीडिया में लगाई नियमितीकरण की गुहार…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में दिनांक 4 अप्रैल को प्रारंभ किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल की कड़ी में आज जिला राजनांदगांव के 1000 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की ट्विटर फेसबुक के माध्यम से सरकार के जन घोषणा पत्र को आत्मसात करने हेतु स्मरण कराया ।

Advertisements

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, पंचायत के ग्रामीण विकास मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष एवं भारत सरकार को टैग करते हुए अपने नियमितीकरण की मांग की । कर्मचारियों का यह नायाब तरीका सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग हो रहा है जिसमें सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । साथ ही कर्मचारियों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर नियमितिकरण के वादे को याद दिलाया। सभी मनरेगा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई कि इनकी मांगो को मेहंदी उतरने से पहले पूरा कर नियमितीकरण का त्यौहार मनाने का मौका देवें।

हाथों की मेहंदी में दिखा लेबो नियमितीकरण का संदेश
मनरेगा कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से हाथों में मेहंदी लगाकर मनरेगा नियमितीकरण की मांग की।