
मन की बात के माध्यम से पीएम देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने का अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं: मधु
राजनांदगांव – आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर उत्तर मंडल के रेवाडीह पेंड्री शक्तिकेंद्र क्र.10 के बूथ क्र.13, 14 रेवाडीह में बूथ के कार्यकर्ताओं व वार्डवसियो संग मन की बात कार्यक्रम का श्रवण करने पूर्व सांसद राजनांदगाव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्णिमा साहू, पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव, भाजयुमो जिला मंत्री उज्जवल कसेर, भानु प्रताप साहू राकेश खापर्डे, राजेश सोनी, सुरेन्द्र मंडावी, किशुन ओटी, प्रेम कुर्राम, खोरबाहरा साहू, मोनू,
गौतम साहू, गोपाल यादव व अनिल सोनी, महेंद्र नेताम सूर्यकांत श्रीवास, अनिल कौशिक, विक्की नेताम सहित अधिक संख्या में वार्डवासीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात संगठन को मजबूत करने के विषय मे चर्चा परिचर्चा आयोजित कर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने आगामी कार्यक्रम व संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी साझा की, जिसपर सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया।
मधु ने सभा को बताया कि मन की बात माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी सोच को दर्शाती है, और मन की बात के माध्यम से हमारे प्रधानमंत्री जी देशवासियों से देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने का अपना दृष्टिकोण साझा करते है। उनके इस चर्चा मात्र से देशवाशियो में नई एक नई ऊर्जा का संचार होता है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने समस्त देशवासियों को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की है ।