मलमा रखने पर पारस ड्रीप से 4 हजार व रफीक कबाडी से कबाड रखने पर 1 हजार रूपये जुर्माना
राजनांदगांव 12 अगस्त। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने आज ममता नगर रोड में रखे अनुपयोगी समान हटाने तथा सडक पर मलमा रखने और कबाड रखने पर संबंधितों से जुर्माना वसूली करते हुये 5 हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने मलमा तथा दुकानों का समान रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ साथ गंदगी फैलती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता आज ममता नगर रोड में अनुपयोगी समान हटाने की कार्यवाही किये जिसके तहत जेे.सी.बी. के माध्यम से पुरानी गाडी व समान हटाया गया और ममता नगर के पारस ड्रीप इंडस्ट्री द्वारा सड़क में मलमा रखने पर 4 हजार रूपये एवं रफीक कबाडी द्वारा रोड में कबाड समान रखने पर 1 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया।
उपरोक्त कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी, उन्होंने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मलमा सड़क पर न रखे एवं अपने दुकान का समान दुकान की सीमा में रखे, अन्यथा जप्ती करते हुये अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी।