देश की ख्यातिनाम टीमें लंेगी हिस्सा
नॉक-आउट कम लीग आधार पर खेली जायेगी स्पर्धा
हॉकी प्रतियोगिता आयोजन के संबंध मे सामान्य जानकारी:-
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ मे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैचों की शुरूवात करने वाली हॉकी नर्सरी राजनांदगॉंव मे देश की बहुप्रतिष्ठित व सबसे पुरानी हॉकी प्रतियोगिताओ मे से एक महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता आगामी 29 जनवरी से 07 फरवरी 2024 तक अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मे खेली जायेगी। प्रतियोगिता मे देश की ख्यातिनाम 24 टीमों के मध्य नॉक आउट कम लीग आधार पर मैच खेले जायेंगें। प्रतियोगिता की विजेता टीम को विशाल रजत कप व 5.00 लाख रूपये नगद एवं उप विजेता टीम को रजत कप व 3.50 लाख रूपये नगद के अलावा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच व अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें।
स्टेडियम समिति द्वारा आयोजित महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का यह 80वॉं वर्ष है। विश्व हॉकी मानचित्र पर देश की बहुप्रतिष्ठित यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक अपने 79 वर्ष पूर्ण कर चुकी है। सन् 1941 से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता को देश व एशियाई मुल्को मे अच्छी पहचान मिली है।
राजनांदगॉंव की हॉकी का सफर ओलंपिक तक:-
हॉकी नर्सरी के एयरमेन वेस्टियन ने रोम ओलंपिक 1960 में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था, वहीं 2016 मे आयोजित रियो ओलंपिक मे हॉकी नर्सरी की बेटी कु. रेणुका यादव ने भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर इस हॉकी नर्सरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित किया। इसके अलावा भी इस हॉकी नर्सरी की अनेक प्रतिभाओं ने भी पुरूष व महिला वर्ग की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय वर्ग के हॉकी प्रतियोगिताओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए नगर व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा हॉकी एस्ट्रोटर्फ का सौगात:-
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉं. रमन सिंह जी के खेलो के प्रति रूझान और राजनांदगॉंव के हॉकी प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए हॉकी नर्सरी मे छत्तीसगढ़ का पहला अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की सौगात दी है और आस्ट्रेलिया व भारत की टीम के मध्य हॉकी मैच का प्रदर्शन कराकर इस शहर को विश्व के हॉकी मानचित्र मे स्थापित भी कराया। जिससे यह शहर गौरवान्वित हुआ।
प्रतियोगिता आयोजन हेतु बैठक:-
इस वर्ष आयोजित होने वाली महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कलेक्टर व स्टेडियम समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं पूर्व सांसद व पूर्व महौपार श्री मधुसूदन यादव, श्री रमेश पटेल पूर्व अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास की उपस्थिति में आयोजित बैठक में एवं सभी जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियो व मीडिया जगत ने इस आयोजन कोे भव्यता प्रदान करने के लिये हर संभव मदद करने की बात कही। इस अवसर पर सभी ने देश की इस बहुप्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता को संस्कारधानी की गौरवमयी परम्परा के अनुरूप दिनांक 29 जनवरी से 07 फरवरी 2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया।
इस श्रीमती प्रतिक्षा भण्डारी अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री अमित कुमार सी.ई.ओ. जिला पंचायत, राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री के.एल. वर्मा संयुक्त कलेक्टर, श्री अभिषेक गुप्ता आयुक्त, श्री अरूण वर्मा अनुविभागीय अधिकारी, श्री अमित पटेल नगर पुलिस अधीक्षक, श्री ए.एक्का संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री के.एल. टाण्डेकर प्राचार्य दिग्विजय महाविद्यालय श्री सुरेश एच.लाल. श्री सचिन सिंह बघेल, श्री संतोष अग्रवाल श्री किशुन यदु, श्री जितेन्द्र राजपाली, श्री नीलम चंद जैन, श्री फिरोज अंसारी, श्री नरेश डाकलिया, श्री राजेन्द्र गोलछा,
श्री सुशील कोठारी, श्री सचिन अग्रहरि, श्री जितेन्द्र मिश्रा, श्री संदीप साहू, श्री कुतबुद्वीन सोलंकी, श्री रमेश डाकलिया, श्री गणेश प्रसाद शर्मा, श्री भूषण साव, श्री योगेश बागड़ी, श्री तरूण लहरवानी, श्री अजीत जैन, श्री सावन वर्मा, श्री शिव वर्मा, श्री शिवनारायण धकेता, श्री विनोद ठाकुर, श्री कुमार स्वामी, श्री आलोक श्रोती, श्री प्रिंस भाटिया, श्री टी.के. सिंघानिया, अनुविभागीय अधिकारी, श्रीमती उषा चटर्जी, श्री मृणाल चौबे, श्री राजेश जैन, श्री संजय सिंगी, श्री शिवा चौबे, श्री अजय झा, श्री हेमू सोनी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रणविजय प्रताप सिंह प्रबंधक बैठक में उपस्थित थे।
हॉकी प्रतियोगिता में सहयोग एवं योगदान:-
इस वर्ष आयोजित होने वाली स्पर्धा का उद्घाटन 29 जनवरी को एवं समापन व फाइनल मैच 7 फरवरी 2024 को आयोजित होगा। आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा लगातार व्यापक तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ शासन से स्वेच्छानुदान की राशि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ0ग0शासन एवं राजगामी संपदा न्यास, राजनांदगॉंव, श्री बल्देव सिंह भाटिया व श्री बहादुर अली के अलावा श्री राजेश जैन, श्री नरेश डाकलिया, श्री अनूप श्रीवास्तव व श्री मनीष गौतम व अन्य सहयोगियों से भी पत्र व्यवहार किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन मे हॉकी इंडिया, हॉकी छत्तीसगढ व जिला हॉकी संघ की भूमिका भी उल्लेखनीय है।
प्रतियोगिता मे 24 प्रतिष्ठित टीमें भाग लेंगी:-
देश की बहुप्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिताओं मंे से अग्रणी स्थान रखने वाली हॉकी नर्सरी की इस प्रतियोगिता को पूर्व गरिमा के अनुरूप ही भव्यता प्रदान करने के लिये आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्य लगे हुए है।
इस वर्ष देश की चुनिंदा टीम इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगी। जो इस प्रकार है- पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली, सेन्ट्रल रेल्वे मुम्बई, कस्टम पुणे, पंजाब एण्ड सिंध बैंक जालंधर, आर.सी.एफ कपूरथला, बंगाल इलेवन, एस.सी. सिकंदराबाद, आर्मी इलेवन दिल्ली, एयर फोर्स नई दिल्ली, गंगपुर हॉकी एसोसिएशन, एन.सी.ओ.ई. सोनीपत, जीएसटी चेन्नई, र्स्पोटस कॉलेज सैफई, सी.टी.सी. मुम्बई, नवल टाटा, पाम्पोस हॉस्टल, एन.सी.ओ.ई. लखनऊ, महाराष्ट्र हॉकी पूणे, सांई सुंदरगढ, एन.सी.आर. इलाहाबाद, एन.सी.ओ.ई. मणिपुर, सेल राऊलकेला, के अलावा मेजबान जिला हॉकी संघ की टीम इस प्रतियोगिता मे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
प्रतियोगिता नाक आउट कम लीग पद्धति से:-
हॉकी नर्सरी के प्रशंसको की रूचि एवं उत्साह को देखते हुए आयोजन समिति ने इस वर्ष स्पर्धा को और मनोरंजक एवं लोकप्रिय बनाने की दृृष्टि से नाक आउट कम लीग के आधार पर प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में नॉक आउट व दूसरें चरण में लीग मैच खेले जायेंगे। जिसमे प्रत्येक पूल की सर्वाधिक अंक पाने वाली टीम के मध्य सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे और इसमे विजयी टीम के मध्य प्रतियोगिता का बहुप्रतिष्ठित फाइनल मैच 7 फरवरी 2024 को दोपहर में खेला जावेगा ।
नगद व आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगी टीमें:-
दिग्विजय स्टेडियम समिति द्वारा महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीम को विशाल साढ़े पांच किलो का रजत कप एवं स्व. श्री गुलाब सिंह भाटिया की स्मृति में पूर्व अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश क्रिकेट संघ के श्री बल्देव सिंह भाटिया द्वारा प्रदत्त 5.00 लाख रूपये नगद एवं उपविजेता टीम को रजत कप व स्व. अजीज अली की स्मृति में आईबी ग्रुप के एम.डी. श्री बहादुर अली द्वारा 3.50 लाख रूपये नगद प्रदत्त, तृतीय पुरस्कार की राशि 51 हजार स्व. श्री जीवन चंद जी डाकलिया की स्मृति में श्री रमेश डाकलिया, श्री नरेश डाकलिया द्वारा दिया जावेगा व प्रत्येक मैंच के मैन ऑफ द मैच एवं मैंन ऑफ द टूर्नामेंट श्री राजेश जैन सीए द्वारा प्रदत्त किया जायेगा व अन्य व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कारों से भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जावेगा।
ओलंपियन व कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी कर चुके हैं शिरकत:-
प्रतियोगिता में कई अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए इस खेल नगरी में अपने हॉकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए लोगों को आकर्षित किया है। जिनका खेल कौशल देखकर इस हॉकी नर्सरी के खिलाड़ियों ने भी अपने खेल प्रतिभा को बढाने में आत्मसात किया। जिसके फलस्वरूप ही नगर के कई हॉकी खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नगर व प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में पिछले वर्षों में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के सुपुत्र श्री अशोक ध्यानचंद, श्री गोविंदा, श्री अजीत पाल सिंह, श्री रजिंदर पाल सिंह, श्री डंूगडूंग, श्री माईकल किन्डों, श्री थोयिबा सिंह, श्री मीररंजन नेगी, श्री मनोहर टोपनो, श्री सुशील टोपनो, श्री विवेक सिंह, श्री गुनदीप कुमार, श्री एस.बी. सुनील, श्री हरमनप्रीत सिंह, श्री बीरेन्द्र लकरा, श्री वरूण कुमार, श्री हरजीत सिंह, श्री सुबोध खाण्डेकर, श्री तुषार खाण्डेकर, श्री सुजीत कुमार, श्री दिपसन तिर्की, श्री ललित उपाध्याय, श्री विकास धहिया, श्री मनदीप सिंह, श्री गुरंजत सिंह, श्री सुमित कुमार, श्री नीलम, श्री संदीप, श्री सुरेन्द्र कुमार, मनप्रीत सिंह, श्री एस.के. उथप्पा, श्री कोथाजीत सिंह, श्री तलविंदर सिंह, श्री अरमान कुरैशी, श्री अफ्फान युसूफ, श्री गुरिंदर सिंह जैसे अनेक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो चुके हैं।इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में भी देश की विभिन्न टीमों से भी कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
पाकिस्तान व बंग्लादेश की टीमें भी रही प्रतियोगिता का हिस्सा:-
छत्तीसगढ़ मे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैचों की शुरूवात करने वाली हॉकी नर्सरी राजनांदगॉंव मे देश की बहुप्रतिष्ठित व सबसे पुरानी हॉकी प्रतियोगिताओ मे से एक महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीमों के अतिरिक्त एशियाई मुल्क की बाग्लादेश, पाकिस्तान व श्रीलंका की टीमों ने भी हिस्सा लेकर प्रतियोगिता के स्तर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। इन टीमों के मध्य सद्वभावना मैच के तहत टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रदेश के तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन ंिसह के प्रयासों से इन टीमो ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल जगत में एक अच्छा संदेश दिया था।