
➡️ कहा – सभी विवाहित महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ
राजनंदगांव। भारती जनता पार्टी की वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर रेखा मेश्राम ने महतारी वंदन योजना के लिए कैबिनेट में हुए निर्णय का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत ही हितकारी योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित महिलाओं को 12-12000 सालाना दिया जाएगा
इसमें विधवा एवं परी तात्या महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा इस योजना से प्रदेश में महिलाओं के साथ लिंग भेद असमानता जागरूकता की कमी होने के फल स्वरुप समाज में महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव को समाप्त करने के लिए उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए यह योजना शुरू की गई है
महतारी वंदन योजना के तहत ₹12000 की आर्थिक सहायता महिलाओं के सीधे बैंक खाते में डेबिट की जाएगी सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह योजना का लाभ उठाने के लिए इधर- उधर उधर ना भटके एक विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी को लेकर चुनाव मैदान में जनता के बीच आई थी
और जनता ने मोदी गारंटी पर विश्वास व्यक्त करते हुए पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विराट बहुमत से विजई बनाकर कांग्रेस की महिला विरोधी व भ्रष्टाचार का अंत किया भारतीय जनता पार्टी का यह ट्रैक रिकॉर्ड है कि पार्टी जो कहती है वह करती है जब पार्टी ने मोदी घोषणा पत्र के जरिए आम लोगों के सुविधाओं का घोषणा की है तो पार्टी उसे पूरा भी करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार गठन के पश्चात कैबिनेट की पहली बैठक में मोदी गारंटी के तहत की गई घोषणाओं को लागू किया जाएगा विशेष कर यह देखने में आ रहा है
और उन्हें योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे अनावश्यक रूप से ना भटके पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा की सभी बहने प्रत्येक घर जाकर इस योजना का लाभ दिलाएंगे, डॉ रेखा मेश्राम ने आगे बताया कि महतारी वंदन योजना में पंजीयन के लिए भटकने की जरूरत नहीं भाजपा कार्यकर्ता वार्डों में फॉर्म भरेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी महतारी वंदन योजना में हर विवाहित महिला को हर महीने मिलेगा ₹1000 तथा हर विवाहित महिला को हर वर्ष मिलेगा 12000 रुपये साथ ही हमारे राजनांदगांव के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने महिलाओं को विशेष रूप उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नई-नई योजनाएं शुरू की थी जिनसे हमारी महिला बहने लाभान्वित हो रही थी और आगे भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बहनों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।