राजनांदगांव : महापौर एवं युवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा हल्दी में अखाड़ा भवन का लोकार्पण….

राजनांदगांव 13 अगस्त। नगर विकास की कडी में वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 51 हल्दी में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.50 लाख रूपये की लागत से अखाड़ा भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज नाग पंचमी पर्व के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार द्वारा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर,पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम मंे नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी, विनय झा,संतोष पिल्ले,भागचंद साहू, वार्ड पार्षद श्री केवल साहू,पार्षद सुश्री मणिभास्कर गुप्ता, श्री अरूण देवांगन, श्री कमलेश बंधे, पूर्व पार्षद श्री रूपेश साहू व श्री अवधेश प्रजापति पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे व श्री आशीष डोंगरे उपस्थित थे। लोकापर्ण के पूर्व वार्ड के सर्वश्री विश्वनाथ साहू, सोहन साहू, मन्नु देवांगन, रूपलाल साहू, भुखन सोनवानी, डिम्पल श्रीवास, श्रीमती पूर्णिमा साहू, केमीन साहू, देविका साहू, उत्तरा मानिकपुरी द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नागदेवता एवं हनुमान जी की पूजा कर नव निर्मित अखाड़ा भवन का लोकार्पण किया गया।


महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में नागपंचमी की बधाई देते हुये कहा कि आज इस पावन पर्व पर अखाड़ा भवन का लोकार्पण हो रहा है। यह अत्यंत खुशी का पल है, अखाड़ा भवन बनने से अभ्यास करने बहुत में बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आज के युग में अखाड़ा विलुप्त हो रहा है जिसे हल्दी वालों ने सहजकर रखा है, मैं चाहती हूॅ कि वार्ड के बच्चे भी अखाड़ा का प्रदर्शन करे, क्योकि तंदुरूस्ती का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इसी प्रकार विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगे।


युवा आयोग के अध्यक्ष श्री मुदलियार ने भी नागपंचमी की बधाई देते हुये कहा कि अखाड़ा का अच्छा प्रदर्शन हल्दी में देखने को मिला, आप लोग इसी प्रकार अखाड़ा का प्रदर्शन कर हल्दी का नाम रोशन करे और लोगो को भी इससे जोड़े। वार्ड में मेरे स्तर का जो भी कार्य रहेगा उसे मै पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा।

नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया एवं अतिथियों को साल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण वार्ड पार्षद श्री केवल साहू ने, आभार प्रदर्शन डॉ. सचिन ने एवं संचालन पूर्व पार्षद श्री रूपेश साहू ने किया। इस अवसर पर अभियंता श्री दिलीप मरकाम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।