राजनांदगांव। कोरोना आपदा की इस विषम परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग, नगर निगम निगम के कर्मचारियों द्वारा दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया जा रहा है।
इसी प्रकार मिडिया से जूडे साथियों द्वारा भी कोरोना काल में घुम घुम कर कार्य किया जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुये उन्हें गर्मी से राहत देने जिला कांट्रेक्टर एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सिंगी व सचिव आलोक बिंदल तथा उनके पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कोरोना कार्य में लगे कर्मचारियों के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी को 100 नग।
यातायात पुलिस कर्मियों के लिये महावीर चौक में यातायात प्रभारी देवांगन को 93 नग, गोकुल नगर मुक्तिधाम में कोरोना से मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार करने वाले कर्मियों के लिये नगर निगम के समाज कल्याण अधिकारी व मुक्तिधाम प्रभारी भूपेन्द्र वाडेकर को 15 नग तथा मिडिया के रिपोर्टर व फोटोग्राफरों के लिये प्रेस क्लब के अध्यक्ष संचिन अग्रहरि व ब्यूरोचीफ जितेन्द्र मिश्रा को 157 नग एक-एक लीटर थर्मल बाटल भेट किये। इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य एवं पार्षद श्री अमिन हुड्डा उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने जिला कांट्रेक्टर एसोसियेशन के पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुये कहा कि इस आपदा की घडी में इनके द्वारा इस प्रकार का पुनीत कार्य करने पर मैं इन लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करती हॅॅॅू। इस विषम परिस्थिति में कोरोना वारियर्स द्वारा जान जोखिम में डालकर कार्य किया जा रहा है। जिन्हेें गर्मी से राहत देने एसोसियेशन द्वारा थर्मल बाटल दिया जा रहा है।
यह सराहनीय कार्य हैै। जिला कांट्रेक्टर एसोसियेशन द्वारा पूर्व में मेयर केयर कोविड सेन्टर में 2 नग आक्सीजन सिलेण्डर दिया गया है एवं वहॉ कोरोना से पीडित भर्ती मरीजो को भोजन भी इनके द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही अन्य संस्थाओं में भी कोरोना पीडितो के लिये सहतार्थ इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसे लिये मैं पुनः आभार व्यक्त करती हूॅ।
इस अवसर पर जिला कांट्रेक्टर एसोसियेशन के जय मुदलियार, तरूण लहरवानी, गौरव खण्डेलवाल, विनय सिंह, सुरेन्द्र पाण्डे, कैलाश अहिरवाल, रवीराज, विकेश शर्मा, राजू टण्डन,विनय बिंदल, अभीनव श्रीवास्तव, अताउल्ला खान, जसराज राठौर उपस्थित थे।