राजनांदगांव 8 जनवरी। शहर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के वार्ड चिखली वार्ड नं. 05 में शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 10-10 लाख रूपये की लागत से 02 सामुदायिक भवन निर्माण कराने महापौर द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं वार्डवासियोें की उपस्थिति में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा, पार्षद श्री कमलेश बंधे, अरविन्द वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्रीमती पिंकी साहू, श्री शरद पटेल, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, श्री मामराज अग्रवाल, व श्री प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति, श्री सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूमिपूजन के प्रारंभ में वार्ड डॉ. राघव, झुमर जैन, करूणा शंकर तिवारी, चंद्रिका कोसरिया, प्रदीप यादव, भावना बाई साहू, तारणी साहू, उषा साहू, रूखमणी साहू, पेमीन साहू, बेलसिया साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज चिखली में 2 सामुदायिक भवन निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। सामुदायिक भवन बन जाने से वार्डवासियों को विभिन्न आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।