राजनांदगांव: महापौर के हाथों नंदेश्वर द्वार के पास शेड निर्माण का भूमिपूजन…

राजनांदगांव 16 अगस्त। वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 में महापौर निधि अंतर्गत 3.50 लाख रूपये की लागत से शिव मंदिर नंदेश्वर द्वार के पास शेड निर्माण का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम में लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, वार्ड के पार्षद एवं राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा, पार्षद ऋषि शास्त्री, पार्षद प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड के शेखर साहू, गिरिश सोनछत्रा, मंजीत सिंह, सन्नी शुक्ला, जत्तार सिंह द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिव मंदिर नंदेश्वर द्वार के पास शेड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर शिव मंदिर के पास शेड निर्माण कराया जा रहा है। जिसका आज सावन सोमवार के पावन अवसर पर भूमिपूजन किया जा रहा है। मांग एवं प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जायेगें। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व उप अभियंता हरिशंकर वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।