राजनांदगांव 10 अगस्त। नगर विकास की कडी में वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 39 आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 16 लाख रूपये की लागत से मितानीन प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराया गया। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित एक सक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर,पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, वार्ड के पार्षद शरद पटेल, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद अरविन्द्र वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, ऋषि शास्त्री, नामांकित पार्षद एजाजुल रहमान, मामराज अग्रवाल व प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति व सचिन टुरहाटे, जिला पंचायत सदस्य मोती साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
अनावरण के पूर्व वार्ड के महेश मिस्त्री, दुर्गेश धीवर, दुर्गा देवांगन, गोलू फुटान, मनोज यादव, मेंघनाथ रजक, विक्की धीवर, दाऊ धीवर,प्रवीन पटेल, रवि धीवर के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नव निर्मित मितानीन प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम मेें मितानीन केन्द्र के बाहर गुलमोहर एवं बदाम के पौधे अतिथियों द्वारा रोपित किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मितानीनों के प्रशिक्षण के लिये भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज विधिवत लोकार्पण किया जा रहा है। मितानीने सरकार की योजना को घर घर पहुचाते हैै और वार्ड में बीमार या प्रसुति के लिये हास्पिटल लेजाते है, इस प्रकार से मितानीने पुन्य का कार्य करती हैै। उन्होंने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग अनुसार वार्डो में निर्माण कार्य कराये जा रहे है, इस वार्ड मेे भी प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जायेगे।
निगम अध्यक्ष धकेता ने भी अपने संबोधन में मितानीन प्रशिक्षण केन्द्र बनने पर शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।